भीगा मौसम, बिखरी जुल्फें
भीगा मौसम, बिखरी जुल्फें:
जहां तक संभव हो इस मौसम में हेयर स्प्रे व हेयर जेल का इस्तेमाल करने से बचें।
हेयर ड्रायर के अधिक इस्तेमाल से बाल कमजोर व दो मुंहे होकर टूटने लगते हैं इसलिए बरसात के मौसम में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें।
बरसात के पानी में भीगने के बाद घर आकर साफ पानी से अपने बालों को अवश्य धोएं।
गीले बालों को तौलिए से झटक-झटककर बालों को पोंछने से बाल कमजोर होकर टूटते हैं।
बालों को पहले चौड़ी कंघी से सुलझाएँ फिर बारीक कंघी से सुलझाएं।
एक माह में 2 बार हेयर स्पा जरूर लें। इससे आपके बाल चमकदार व मजबूत होंगे।
स्विमिंग के दौरान स्विमिंग कैप जरूर पहनें।
ऐसा करने से आप स्विमिंग पुल के पानी में मिली क्लोरीन से अपने बालों की सुरक्षा कर सकते हैं।
Punam verma
20-May-2023 09:37 PM
Nice
Reply