Add To collaction

भीगा मौसम, बिखरी जुल्फें

भीगा मौसम, बिखरी जुल्फें:

जहां तक संभव हो इस मौसम में हेयर स्प्रे व हेयर जेल का इस्तेमाल करने से बचें।

हेयर ड्रायर के अधिक इस्तेमाल से बाल कमजोर व दो मुंहे होकर टूटने लगते हैं इसलिए बरसात के मौसम में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें।

बरसात के पानी में भीगने के बाद घर आकर साफ पानी से अपने बालों को अवश्य धोएं।

गीले बालों को तौलिए से झटक-झटककर बालों को पोंछने से बाल कमजोर होकर टूटते हैं।

बालों को पहले चौड़ी कंघी से सुलझाएँ फिर बारीक कंघी से सुलझाएं।

एक माह में 2 बार हेयर स्पा जरूर लें। इससे आपके बाल चमकदार व मजबूत होंगे।

स्विमिंग के दौरान स्विमिंग कैप जरूर पहनें।

ऐसा करने से आप स्विमिंग पुल के पानी में मिली क्लोरीन से अपने बालों की सुरक्षा कर सकते हैं।

   1
1 Comments

Punam verma

20-May-2023 09:37 PM

Nice

Reply